Panchayat 3: जल्द ही होने वाले रिलीज़, जाने रिलीज़ डेट!

Amit Vyas
Panchayat 3

Panchayat सीरीज के पार्ट 1 और 2 देखने के बाद लोगो में इसके Panchayat 3 देखने का काफी क्रेज देखा जा सकता है। लोग बेसब्री से इसके पार्ट 3 आने का इंतज़ार कर रहे थे। वैसे अब इसके इंतज़ार की घडी ख़त्म हो चुकी है। अमेज़न ने हाल ही में Panchayat 3 के पोस्टर के साथ इसके रिलीज़ होने की डेट का भी खुलासा कर दिया है। यह सीरीज हर OTT पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

Panchayat के इस नए सीरीज में आपको किरदार देखने को मिलने वाले है जैसे जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, फैसल मलिक, संविका बतौर और चंदन रॉय। दर्शको को अपनी पसंदीदा वेब सीरीज Panchayat देखने के लिए अब वेट नहीं करना होगा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह लोकप्रिय वेब सीरीज Panchayat 3 पूरे तरह से रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

Panchayat 3
Panchayat 3

Panchayat 3: कब होने वाली है रिलीज?

‘पंचायत 3’ का इंतजार अब ख़त्म होते दिखाई दे रहा है। पंचायत डायरेक्टर ने इसके रिलीज़ होने की डेट का खुलासा कर दिया है। यह वेब सीरीज 28 मई 2024 को OTT प्लेटफॉर्म AmazonPrime रिलीज़ होने वाली है अमेज़न प्राइम ने भी इसका पोस्टर लगा कर इसके रिलीज़ होने की पुष्टि की है। यह वेब सीरीज कई लैंग्वेजेज में रिलीज होने वाली है जैसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ साथ ही साथ दुनिया के 240 देशों के अंदर इसे रिलीज भी किया जायेगा।

फिर से होगा दंगा, जाने क्या है नयी स्टोरी

पंचायत के पिछले २ सीजन में अपने देखा था के फुलेरा गांव के कुछ निवासी अलग-अलग चुनौतियों से गुजर रहे थे। अब इस नए सीजन में नयी मस्तिया सामने अपने वाली है हसी और उल्लास तो होगा ही साथ में ड्रामा भी होने वाला है। वैसे ऐसा मन जाता है के पंचायत का निर्माण ‘द वायरल फीवर’ के द्वारा किया गया है। इस सीरीज की कहानी चंदन कुमार द्वारा लिखी गयी है हलाकि इसका निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है।

FAQ’s ||

Share This Article
Leave a comment