हाल ही में Nothing कंपनी ने अपने बेहतरीन स्मार्टफोन को मार्केट में लांच कर दिया है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को Nothing Phone 2a नाम दिया है। इस फ़ोन को आप Flipkart की सेल के माध्यम से खरीद सकते है जो की 2 मई को होने जा रही है। इसमें आपको अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिलने वाला है। इस फ़ोन को खासतोर पर भारत में लॉच करने के लिए बनाया गया है।
Nothing Phone 2a Specifications
Nothing के इस फ़ोन में आपको 6.7 इंच का वाइड डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जिसमे आपको 30 – 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। अगर हम इसके स्क्रीन की बात करे तो इसमें आपको Flexible AMOLED डिस्प्ले कंपनी की तरफ से मिल जाता है जिसका रेसोलुशन करीब 1084 x 2412 होने वाला है। इसमें आपको 1300 nits का ब्राइटनेस मिल जाता है। कैमरा क्वालिटी की बात करे तो इसमें आपको 50 MP का मैन कैमरा और 50 MP का ही अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाता है। इसमें आपको सेल्फी के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा देखने की मिल जाता है।
Nothing Phone 2a Storage And Battery
Nothing 2a में आपको स्टोरेज के लिए २ वेरिएंट देखने को मिलते है पहला 8gb और 128gb वेरिएंट के साथ आता है दूसरा आपको 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज देखने को मिल जाता है। कंपनी ने अपने इस फ़ोन को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए इसमें 5,000 mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है साथ ही साथ 45 W का चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है। अगर हम इसके OS की बात करे तो इसमें आपको Nothing OS 2.5 Android 14 मिल जाता है।
Nothing Phone 2a Price
Nothing ने अपने इस स्मार्टफ़ोन को 3 वेरिएंट में लांच किया है, इसका 8GB + 128GB वाला वेरिएंट आपको लगभग 23,999 रुपये में देखने को मिल जाता है वही इसका 8GB + 256GB मॉडल करीब 25,999 रुपये में आ जाता है इसमें आपको 12GB + 256GB वाला वेरिएंट भी मिल जाता है जिसकी कीमत लगभग 27,999 रुपये है।
FAQ’s
What will be the price of Nothing Phone 2a?
– 8GB + 128GB, 23,999rs
Is Nothing Phone 2a support 5G?– Yes
What version of Android is Nothing Phone 2a?– Android 14
Is nothing phone 2a waterproof?– Yes
How to get nothing 2a at 19999?– Flipkart sale और card discount
Redmi note 13 pro+ 5g : आ गया है रेडमी का धमाकेदार 5g फ़ोन, फीचर्स और प्राइस जान कर हो जायेगे हैरान !
Oppo A60 5G : Oppo का 5G फ़ोन ने मचाई मार्किट में धूम, फीचर्स जान हो जायेगे हैरान!
OnePlus Nord CE 3 Lite: OnePlus ने लांच किया अपना बेहतरीन स्मार्टफोन, कीमत जान हो जायगे हैरान!
iQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन, बेहतरीन फीचर्स और लुक के साथ मार्किट में हुआ लांच!