iqoo z9x 5g: मार्केट में लांच हुआ धसू स्मार्टफोन, जाने प्राइस और स्पेसिफिकेशन!

Amit Vyas
iQOO Z9x 5G

iqoo z9x 5g:आइकू ने हाल ही में लॉच किया अपना सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को “Z” सीरीज में जोड़ा है। कंपनी ने अपने इस मॉडल का नाम iQOO Z9x 5G रखा है जो की 16 मई को रिलीज़ होने वाला है। यह iQOO के बाकि फ़ोन के मुकाबले काफी अलग है। कंपनी ने अपने इस फ़ोन के बेहतरीन टीज़र्स सोशल मीडिया पर पोस्ट किये है अमेज़न ने भी अपनी साइट पर इस फ़ोन का पोस्ट लाइव कर दिया है।

iQOO Z9x 5G
iQOO Z9x 5G

iQOO Z9x 5G की स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन: iQOO स्मार्टफोन में आपको 6.72 इंच की FHD+ पंच-होल डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जिसका रेजोल्यूशन लगभग 2408 × 1080 पिक्सल है। कंपनी ने अपने इस फ़ोन में एलसीडी पैनल का इस्तेमाल किया है। जिसमे आपको 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाता है। इसमें आपको 1000nits हाई ब्राइटनेस भी देखने को मिल जाती है।

परफॉर्मेंस: अगर हम इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें आपको Android 14 देखने को मिलने वाला है। जिसमे आपको फनटचओएस 14 मिल जाता है। कंपनी ने अपने इस फ़ोन को मल्टीटास्किंग बनाने के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 आक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। जिसमे आपको 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड देखने की मिलने वाली है। इसमें आपको कंपनी की तरफ से Adreno 710 GPU इंटीग्रेटेड ग्राफ़िक्स मिल जाता है।

मैमोरी: कंपनी ने अपने फ़ोन iQOO Z9x 5G को 2 वेरिएंट में मार्किट में लॉच किया है 6GB RAM तथा 8GB RAM, इस स्मार्टफोन की खासियत ये है की इसमें आपको एक्सटेंडेड रैम जैसे फीचर मिल जाते है जिसकी हेल्प से आप RAM को एक्सटेंड कर सकते है। इसमें आपको 128जीबी इंटरनल स्टोरेज और 1टीबी मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।

कैमरा: अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो ये फ़ोन आपके लिए अच्छा विकल्प होने वाला है। iQOO Z9x 5G में आपको डुअल रियर कैमरा मिल जाता है। जिसमे 50 Megapixel मेन सेंसर ऐड है। इसमें आपको सेल्फी खींचने के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है।

बैटरी: iQOO Z9x 5G लॉन्ग लास्टिंग 6,000 एमएएच की बैटरी देखने को मिल जाता है। ये iQOO का पहले फ़ोन है जिसमे आपको इतनी ज्यादा लॉन्ग लास्टिंग बैटरी देखने को मिलने वाले है। साथ ही साथ इसमें आपको 44वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। जो की काफी काम समय में बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है। और ये काफी कम इलेक्ट्रिसिटी खर्च करता है ।

FAQ’s

  • Is iQOO Z9 5G?
    – Yes
  • Is iQOO Z9 worth buying?
    – Yes
  • What processor is in the iQOO z9x?
    – Qualcomm Snapdragon 6 Gen1
  • IQOO Z9 5G है?
    – हां

यह भी पढ़े :-

18k gold rate today in lucknow: खरीदारों के लिए खुशखबरी!

Apps to make money by playing games: गेम्स खेल कर असली पैसा कमाए!

Motorola Edge 40 Neo: मोटोरोला का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन हुआ लांच!

Infinix Note 40 Pro 5G Price: फीचर जान कर हो जायेगे हैरान, प्राइस बस इतना!

Sennheiser Momentum 4: हो चुका है भारत में लांच, जाने फीचर्स और कीमत!

Share This Article
Leave a comment