MG Hector BLACKSTORM: ये है एमजी मोटर्स की सबसे दमदार SUV, पॉवरफुल इंजन के साथ!

Rajveer
By Rajveer
MG Hector BLACKSTORM

MG Hector BLACKSTORM: MG Motors इन मार्केट में काफी छाया हुआ है। MG की गाड़िया सिर्फ लुक में ही नहीं बल्कि मजबूती में भी काफी आगे है। हाल ही में MG Motors अपने एक नए वेरिएंट MG Hector BLACKSTORM को मार्किट में उतार दिया है। मार्किट में हर दिन नए कारें देखने को मिल रही है जिसमे इलेक्ट्रिक कारें भी धीरे धीरे अपने पैर ज़माने लगी है ऐसे में MG मोटर की तरफ से आने वाली MG Hector BLACKSTORM भी एक इलेक्ट्रिक कार है। इस कार का डिज़ाइन काफी अट्रैक्टिव होने वाला है। MG Motor की और भी कारें है जो इलेक्ट्रिक है वो भी मार्किट में काफी अच्छी सर्विस दे रही है।

MG Hector BLACKSTORM
MG Hector BLACKSTORM

MG Hector BLACKSTORM Engine and Power

कंपनी ने अपनी इस लक्ज़री कार में इंजन में 2 ऑप्शन दिए है। एक आपको पेट्रोल में मिल जाता है तो दूसरा डीज़ल में मिल जाता है। अगर हम इसमें पेट्रोल इंजन की बात करे तो इसमें आपको 143PS ताकत और 250Nm टॉर्क देखने को मिल जाता है। और डीज़ल वाले ऑप्शन में आपको 170 PS ताकत और 350Nm तक का टॉर्क देखने को मिल जाता है। MG Hector BLACKSTORM ऑफ रोडिंग के लिए भी कम्फर्टेबले है इस SUV में आपको पॉवरफुल इंजन देखने को मिलने वाला है। इसमें आपको लक्ज़री फील के साथ आरामदायक सीट्स भी देखने को मिलने वाली है।

MG Hector BLACKSTORM क़ीमत

दोस्तों कंपनी ने अपनी इस पावरफुल SUV को काफी किफायती दामों में मार्किट में उतरा है। कंपनी ने अपनी इस कार की शुरुआती कीमत 21,24,800 रुपये से लेकर 22,75,800 रुपये तक रखी है। वैसे देखा जाय तो SUV फॉर्च्यूनर को टक्कर दे सकती है। इस SUV में EMI ऑप्शन भी देखने को मिलने वाले है जिसकी मदद से आप इससे आसान किस्तों और कम ब्याज दरों में इसे खरीद सकतें है।

MG Hector BLACKSTORM Specifications

इसमें आपको 1451cc एक पॉवरफुल इंजन देखने को मिलने वाला हिअ जो की लगभग 191.76 bhp की पावर जेनेरेट करता है। इसमें आपको 5 सीट्स मिल जाती है जो की vantilated सीट्स है। कंपनी अपनी इस SUV का माइलेज 12. 34 क्लेम करती है। अगर हम इसमें इंजन के टार्क की बात करे तो ये लगभग 1600-3600rpm का टार्क जेनेरेट कर सकती है।

MG Hector BLACKSTORM Features

MG Hector BlackStorm खासतोर पर 5 सीटर SUV कार है। इसमें आपको मल्टिफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल जाता है। इसमें आपको आटोमेटिक ऑपरेट होने वाले साइड मिरर मिल जाते है। इसमें आपको टच स्क्रीन पैनल , आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, इंजन पुश स्टार्ट बटन, एंटी लॉक सिस्टम, पावर विंडोज, एलाय व्हील और पैसेंजर एयर बैग्स जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

FAQ’s

  • What is the price of MG Hector Blackstorm?
    – Rs.21,24,800
  • Is MG Hector worth the money?
    – MG Hector is the best vehicle in its segment.
  • What is the price of Astor Blackstorm?
    – ₹ 14.47 lakhs
  • What is the price of MG Gloster Black Storm 4×4?
    – Rs. 43.86 Lakh
  • MG Hector Blackstorm on road price
    – ₹ 21.24 Lakh

यह भी पढ़े :-

Motorola Razr 50 Ultra: आ गया मोटोरोला फोल्डेबल स्मार्टफोन!

iqoo z9x 5g: मार्केट में लांच हुआ धसू स्मार्टफोन, जाने प्राइस और स्पेसिफिकेशन!

CBSE Board 12th Result 2024: CBSE बोर्ड रिजल्ट इस दिन होगा जारी!

Apps to make money by playing games: गेम्स खेल कर असली पैसा कमाए!

Motorola Edge 40 Neo: मोटोरोला का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन हुआ लांच!

Share This Article
Leave a comment