Motorola Razr 50 Ultra: आ गया मोटोरोला फोल्डेबल स्मार्टफोन!

Amit Vyas
Motorola Razr 50 Ultra

Motorola Razr 50 Ultra: Motorolla अपना सबसे तगड़ा स्मार्टफोन मार्किट में लॉच करने जा रहा है। Samsung के बाद मार्किट में अगर कोई दूसरा ब्रांड है तो वो है मोटोरोला।मोटोरोला ने अपने Razr सीरीज को काफी एडवांस बना दिया है। रेज़र सीरीज के हर फ़ोन में आपको एक से एक फीचर देखने को मिलते है। कुछ सूत्रों की मने तो मोटोरोला जल्दी अपना Motorola Razr 50 Ultra मार्टफोने मार्किट में लांच करने जा रहा है जो की फोल्डेबल स्मार्टफोन होने वाला है। इस फोल्ड़फोने की इमेज मार्किट में लीक हो चुकी है। इमेज देखने में पुराने फ़ोन Razr 40 Ultra सी मिलती जुलती होने वाली है।

Motorola Razr 50 Ultra
Motorola Razr 50 Ultra

कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन का लुक काफी अलग रखा है इसमें आपको बैक साइड में Razr की ब्रैंडिंग देखने को मिलने वाली है। इसमें ऊपर की साइड कैमरा का मॉडल का डिज़ाइन सिंपल है। इसमें आपको सेल्फी कैमरा फ्रंट में पंच होल के डिस्प्ले में देखने को मिलने वाला है। कमपनी ने यह दवा किया है की इस फ़ोन में आपको 12 gb RAM मिल जायगी। और स्टोरेज के लिए कंपनी ने इसमें 512 जीबी तक का ऑप्शन दिया है। इसमें आपको 3 कलर देखने को मिल जाते है जैसे ब्‍लू, ऑरेंज और ग्रीन।

Motorola Razr 50 Ultra Specifications

अगर हम Motorola Razr 40 Ultra के कैमरा की बात करे तो इसमें आपको 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा वो भी OIS सपोर्ट के साथ देखने को मिल जाता है। इसके सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का एक बेहतरीन सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है। मोटोरोला कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के साथ बनाया है। इसमें आपको लॉन्ग लास्टिंग बैटरी करीब 3,800mAh की देखने को मिलने वाली है। जिसमे आपको 30W वायर्ड और 8W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलने वाला है।

डिस्प्ले : इसमें आपको 6.90 इंच लार्ज डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जिसका रेसोलुशन लगभग 1080×2640 है।

कैमरा : मोटोरोला के इस फ़ोन में आपको 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा साथ ही साथ 12-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा देखने को मिलने वाला है।

रैम और स्टोरेज: कंपनी ने अपने इस फ़ोन को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट में डिज़ाइन किया है।

बैटरी और ओएस: मोटोरोला कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को लॉन्ग लास्टिंगा बनाने के लिए इसमें 3800 एमएएच बैटरी का इस्तेमाल किया है। इसमें आपको एंड्रॉ़यड 13 ओएस देखने को मिलने वाला है।

FAQ’s

  • What is the price of rollable Motorola phone?
    – Yes
  • What is the price of Moto flip 5G in India?
    – Rs. 1,24,999
  • Does Motorola RAZR support 5G?
    – Yes

यह भी पढ़े :-

iqoo z9x 5g: मार्केट में लांच हुआ धसू स्मार्टफोन, जाने प्राइस और स्पेसिफिकेशन!

Motorola Edge 40 Neo: मोटोरोला का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन हुआ लांच!

Infinix Note 40 Pro 5G Price: फीचर जान कर हो जायेगे हैरान, प्राइस बस इतना!

Apps to make money by playing games: गेम्स खेल कर असली पैसा कमाए!

Share This Article
Leave a comment